मेरा यार तो हिरा

याद पियाँ की आयें



___________

याद पिया की आए
कैसा था वो वादा कैसी निभा रही हो
तेरे बिन कैसे राहु मैं क्यूँ दूर्र जेया रही हो
कैसा था वो वादा कैसी निभा रही हो
तेरे बिन कैसे राहु मैं क्यूँ दूर्र जेया रही हो
याद पिया की आए
हमने तुमको जो दिया तुमने भुला दिया
तुमसे हुमको जो मिला यादों में बस गया
तुम वही हो मेरी जान हो वादा किया था मेरी रहोगी

तारों की झिलमिल चाँदनी रातें
लबों से लबों की वही मुलाक़ातें
तारों की झिलमिल चाँदनी रातें
लबों से लबों की वही मुलाक़ातें
सदियों से है पुरानी तेरी मेरी कहानी
याद करो तुम सजना तू है मेरी ज़िंदगानी
कैसा था वो वादा कैसी निभा रही हो
तेरे बिन कैसे राहु मैं क्यूँ दूर्र जेया रही हो
हमने तुमको जो दिया तुमने भुला दिया
तुमसे हुमको जो मिला यादों में बस गया

बाली उमारिया सुनी रे डगरिया - २
जोबन बीता जाए हाय राम
कितने करीब थे सर्द हवा में
ज़ूल्फेन साँवरी बाहों ने थामे
कितने करीब थे सर्द हवा में
ज़ूल्फेन साँवरी बाहों ने थामे
मुझसे रुत ना तेरा
फिर से मेरा मानना
याद करो तुम सजना
मुझ में तेरा सुनना
कैसा था वो वादा कैसी निभा रही हो
तेरे बिन कैसे राहु मैं क्यूँ दूर्र जेया रही हो
तुम वही हो मेरी जान हो वादा किया था मेरी रहोगी
कैसा था वो वादा कैसी निभा रही हो
तेरे बिन कैसे राहु मैं क्यूँ दूर्र जेया रही हो
हमने तुमको जो दिया तुमने भुला दिया
तुमसे हुमको जो मिला यादों में बस गया
कैसा था वो वादा कैसी निभा रही हो
तेरे बिन कैसे राहु मैं क्यूँ दूर्र जेया रही हो
_____________

कंठ आणि आभाळ दाठूनी येती


____________

कंठ आणि आभाळ दाटून येती
आणि कोसळती ..... सरीवर सरी !

पहिल्या उन्हाची हळद ओली होती
फांदीवर पाने जन्म घेत होती
भवताल त्यांना अजून ठाऊक नव्हता
अशा वेळी आल्या ..... सरीवर सरी !
आणि कोसळल्या ..... सरीवर सरी !

आता कुठे नुकतेच पंख लांब केले
आता कुठे घरट्यातून फांदीवर आले
आभाळ या पिलांचे खूप लांब आहे
अशा वेळी आल्या ..... सरीवर सरी !
आणि कोसळल्या ..... सरीवर सरी !

उधाण आहे आकाश पेलताना
उभ्या जन्माचा पाऊस झेलताना
स्वत:चे स्वत:शी लढणे दिनरात आहे
अशा वेळी आल्या ..... सरीवर सरी !
आणि कोसळल्या ..... सरीवर सरी !
_________________

गीत - गजेंद्र अहिरे
संगीत - भास्कर चंदावरकर
स्वर - शंकर महादेवन, हरिहरन
चित्रपट- सरीवर सरी (२००५)

सागरा प्राण तळमळला


___________


जयोऽस्तु ते! जयोऽस्तु ते!
श्री महन्मंगले शिवास्पदे शुभदे
स्वतंत्रते भगवती त्वामहम् यशोयुतां वंदे!

राष्ट्राचें चैतन्य मूर्त तूं नीती संपदांची
स्वतन्त्रते भगवती श्रीमती राज्ञी तूं त्यांची
परवशतेच्या नभांत तूंचि आकाशीं होशी
स्वतन्त्रते भगवती चांदणी चमचम-लखलखशी

गालावरच्या कुसुमीं किंवा कुसुमांच्या गालीं
स्वतन्त्रते भगवती तूंच जी विलसतसे लाली
तुं सूर्याचें तेज उदधिचें गांभीर्यहिं तूंचि
स्वतन्त्रते भगवती अन्यथा ग्रहणनष्टतेची

मोक्ष-मुक्ति हीं तुझींच रूपें तुलाच वेदांतीं
स्वतन्त्रते भगवती योगिजन परब्रह्म वदती
जें जें उत्तम उदात्त उन्नत महन्मधुर तें तें
स्वतन्त्रते भगवती सर्व तव सहकारी होती

हे अधमरक्तरञ्जिते सुजनपूजिते श्री स्वतन्त्रते
तुजसाठि मरण तें जनन
तुजवीण जनन तें मरण
तुज सकल-चराचर-शरण चराचर-शरण

राग मियाँ मल्हार




_________________

राग मियां मल्हार
पं. चंनुलाल मिश्र
____________

थाट : काफी
जाती : सम्पूर्ण
वादी स्वर : म
समवादी स्वर : सा
समय : कोई बरसात मौसम
आरोह : रे म रे सा , म रे, प, नि॒ ध नि सां ।
अवरोह : सां नि॒ प म प ग॒ म, रे सा ।
पकड़ : सा रे प ग॒ म रे सा , नि॒॰ ध़॰ नि़॰ सां ।

हम तो यूँ अपनी ज़िंदगी से


_____________


हम तो यूँ अपनी ज़िंदगी से मिले
अजनबी जैसे अजनबी से मिले

हर वफ़ा एक जुर्म हो गोया
दोस्त कुछ ऐसी बेरूख़ी से मिले

फूल ही फूल हम ने माँगे थे
दाग ही दाग ज़िंदगी से मिले

जिस तरह आप हम से मिलते हैं
आदमी यूँ ना आदमी से मिले
____________

शायर : सुदर्शन फकीर
फनकार : शोभा गुर्टु

जानें क्यूँ ऐसा लगता हैं....


_____________


चित्रपट : श्रद्धांजलि (१९८०)
गीतकार : अंजान
संगीतकार : हेमंत भोसले
स्वर : आशा भोसले और भूपेंदर सिंह

जो थके थके से थे हौसले


______________


जो थके थके से थे हौसले वो शबाब बन के मचल गए
जो नज़र नज़र से गले मिली तो बुझे चिराग भी जल गए।

ये शिक़स्त-ए-दीद की करवटें भी बड़ी लतीफ़-ओ-ज़मील
मैं नज़र झुका के तड़प गया वो नज़र बचा के निकल गए।

न ख़िज़ाँ में है कोई तीरगी न बहार में है कोई रोशनी
ये नज़र-नज़र के चिराग हैं कहीं बुझ गए कहीं जल गए।

जो सँभल-सँभल के बहक गए वो फ़रेब ख़ुर्द-ए-राह थे
वो मक़ाम इश्क को पा गए जो बहक बहक के सँभल गए।

जो खिले हुए हैं रविश-रविश वो हज़ार हुस्न-ए-चमन सही
मग़र उन गुलों का जवाब क्या जो क़दम-क़दम पे कुचल गए।

न है शायर अब ग़म-ए-नौ-ब-नौ न वो दाग़-ए-दिल न वो आरज़ू
जिन्हें एतमाद-ए-बहार था वो ही फूल रंग बदल गए।
________________

शायर : लखनवी
फनकार : मेहँदी हसन

कैसे चुपाउँ राज़-ए-ग़म | کیسے چھپاؤ راز ا گم


__________________


कैसे चुपाउँ राज़-ए-ग़म दीदार-ए-तार को क्या करू
दिल की तपिश को क्या करू सोज़-ए-जिगर को क्या करू ?

शोरिश-ए-आशिकी कहाँ और मेरी सादगी कहाँ
हुसं कों तेरे क्यां कहूँ अपनी नज़र कों क्यां कहूँ ?

गम का न दिल में हो गुज़र वस्ल की शब् हो यूँ बज़र
सब ये कुबील हैं मगर खौफ-ए-सहर को क्यां करूँ ?

हाल मेरा था जब बतर तब ना हुई तुम्हें खबर
बाद मेरे हवा असर अब मैं असर कों क्यां कहूँ ?
____________________

शायर : सलीम गिलानी
फनकार : महेंदी हसन

रात तारोँ से जब सवरती हैं


____________


फनकार : तलत महमूद

ज़िक्र उस परीवश का : ذکر اس پروش کا


__________


شیر : مرزا گالب
शायर : मिर्ज़ा ग़ालिब
فنکار : طلعت محمود
फंकार : तलत महमूद

तुम जुदा होकर हमें


___________________


तुम जुड़ा होकर हमें कुच्छ और प्यारे हो गये - (२)
पास रहकर गैर थे, एब्ब तो हमारे हो गये

लौट जाने को कहाँ हमने मगर कुच्छ इश्स तरह - (२)
जिंदगी से मौत तक इकरार सारे हो गये - (२)
तुम जुड़ा होकर हमें कुच्छ और प्यारे हो गये

वेस्ल की एब्ब चाँदनी छ्चाए ना छ्चाए घूम नही - (२)
हिजर की रातों में रोशन छ्चांद तारे हो गये
तुम जुड़ा होकर हमें कुच्छ और प्यारे हो गये

प्यार के तूफान में हर मौज साहिल बन गयी - (२)
जिस तरफ देखा किनारें ही किनारें हो गये
तुम जुड़ा होकर हमें कुच्छ और प्यारे हो गये
पास रहकर गैर थे, अब तो हमारे हो गये
__________________

"तेरे बगैर"
शायर : रविंदर क्रिशन
मौसिकार : मदन मोहन
फनकार : तलत महमूद

आँखों में तूफ़ान सा क्यों हैं ?


____________


सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान सा क्यों हैं ?
इस शहर में हर शख्स परेशान सा क्यों हैं ?

दिल हैं तो, धड़कने का बहाना कोई ढूंढें
पत्थर की तरह बेहिसा-ओ-बेजान सा क्यों हैं ?

तनहाई की ये कौनसी, मंझिल हैं रफीकों
ता-हद्द-ए-नजर एक बयाबान सा क्यों हैं ?

क्या कोई नयी बात नजर आती हैं हम में
आईना हमे देख के हैरान सा क्यों हैं ?
______________

गीतकार : शहरयार
गायक : सुरेश वाडकर
संगीतकार : जयदेव
चित्रपट : गमन - १९७९

WE CAN DO IT


________________________

-MALE--
Oh, I know we can make it, I know we can make it
I've been waiting for a girl like you to come my way
I've been waiting for a girl to shine some light on my day
And I've been searching for that someone to understand me
Someone who's not afraid to laugh and cry and share that with me
--FEMALE--
I've been waiting for a boy like you to hold my hand
I've been waiting for a boy like you to give me a chance
And I've been longing for that feeling of being complete
You have shown me just how good love is when two minds meet
I know, I know, I know
--MALE--
We can make it if we try, we can make it you and I
We can
--FEMALE--
(We can make it if we try)
--MALE--
We can
--FEMALE--
(Love like ours can't be denied)
--MALE--
We can make it if we try, we believe in you and I
We can
--FEMALE--
(We can make it if we try)
--MALE--
We can
--FEMALE--
(Love like ours can't be denied)
Could you be the kind to love unconditionally
--MALE--
Could you be the kind to overlook the faults in me
--BOTH--
We don't have to last forever
Just for the rest of our lifetime
If you're feeling what I'm feeling
Then this is the right time
--MALE--
We can make it if we try, we can make it you and I
We can
--FEMALE--
(We can make it if we try)
--FEMALE--
(Love like ours can't be denied)
--MALE--
We can make it if we try, we believe in you and I
We can
--FEMALE--
(We can make it if we try)
--MALE--
We can
--FEMALE--
(Love like ours can't be denied)
--MALE--
Well I guess that it was worth the waiting
Cause now you see what you mean to me
--FEMALE--
Well this time there'll be no hesitating
If I was blind, I'd still see you as mine
--BOTH--
Oh ho, oh baby, yeah
Cause I know, I know that we can make it, yeah
--MALE--
We can make it if we try, we believe in you and I
We can
--FEMALE--
(We can make it if we try)
--MALE--
We can
We can make it if we try, we believe in you and I
We can
--FEMALE--
(We can make it if we try)
--MALE--
We can
--FEMALE--
(Love like ours can't be denied)
--MALE--
We can make it if we try, we believe in you and I
We can
--FEMALE--
(We can make it if we try)
--MALE--
We can
--FEMALE--
(Love like ours can't be denied)

_____________________

Asha Bhosle & Code Red
on
W O R L D   P E A C E

सांज ये गोकुळी

____________

सांज ये गोकुळी, सावळी सावळी
सावळयाची जणू साऊली

धूळ उडिवत गाई निघाल्या
शाम रंगात वाटा बुडाल्या
परतती त्या सवे, पाखरांचे थवे
पैल घंटा घूमे राऊळी

पर्वतांची दिसे दूर रांग
काजळाची जणू दाट रेघ
होई डोहातले चांदणे सावळे
भोवती सावळया चाहूली

माऊली सांज, अंधार पान्हा
विश्व सारे जणू होय कान्हा
मंद वार्‍यावरी वाहते बासरी
अमृताच्या जणू ओंजळी
______________

गीतकार - सुधीर मोघे
गायक - आशा भोसले
संगीतकार- श्रीधर फडके
चित्रपट - वजीर

तोच चंद्रमा नभात


_________________


तोच चंद्रमा नभात, तीच चैत्र यामिनी
एकांती मज समीप, तीच तूही कामिनी

नीरवता ती तशीच, धूंद तेच चांदणे
छायांनी रेखियले, चित्र तेच देखणे
जाईचा कुंज तोच, तीच गंधमोहीनी
एकांती मज समीप, तीच तूही कामिनी

सारे जरी ते तसेच, धुंदी आज ती कुठे
मी ही तोच, तीच तूही, प्रीती आज ती कुठे
ती न असता उरात, स्वन ते न लोचनी
एकांती मज समीप, तीच तूही कामिनी

त्या पहिल्या प्रीतीच्या, आज लोपल्या खुणा
वाळल्या फुलात व्यर्थ, गंध शोधतो पुन्हा
गीत ये न ते जुळून, भंगल्या सुरातुनी
एकांती मज समीप, तीच तूही कामिनी
______________

गीत : शांता शेळके
स्वर/संगीत : सुधीर फडके

GOOD :: from MORNING 2 NIGHT


_____________


पहाटे पहाटे मला जाग आली


_________________


पहाटे पहाटे मला जाग आली
तुझी रेशमाची मिठी सैल झाली

मला आठवेना, तुला आठवेना
कशी रात गेली कुणाला कळेना
तरीही नभाला पुरेशी न लाली

गडे हे बहाणे, निमित्ते कशाला
असा राहू दे हात, माझा उशाला
मऊ मोकळे केस, हे सोड गाली

तुला आण त्या वेचल्या तारकांची
तुला आण त्या जागणार्‍या फुलांची
लपेटून घे तू मला भोवताली
___________

गीत : सुरेश भट
स्वर/संगीत : सी. रामचंद्र