ती गेली तेव्हा...

___________________
ती गेली तेव्हा रिमझिं, पाउस निनादत होता
मेघात अडकली किरणे, हा सूर्य सोडवीत होता

ती आई होती म्हणूनी, घनव्याकूळ मी ही रडलो
त्यावेळी वारा सावध, पाचोळा उडवीत होता

अंगणात गमले मजला, संपले बालपण माझे
खिडकीवर धुरकट तेव्हा, कंदील एकटा होता
_____________

चित्रपट : निवडुंग
गीत : ग्रेस
संगीत : प. हृदयनाथ मंगेशकर
स्वर : प. हृदयनाथ मंगेशकर

प्यार बाँटते चलो

________________
हो प्यार बाँटते चलो
हे प्यार बाँटते चलो
क्या हिंदू, क्या मुसलमान, हम सब हैं भाई भाई
प्यार बाँटते चलो
हे, प्यार बाँटते चलो

प्यार है जिंदगी की निशानी, यह बुज़ुर्गो कॅया कहना है यारो
एक ही साज के तार हैं सब, हमको मिल जुल के रहना है यारो
हे सोचो कल क्या थे, देखो एब्ब क्या हो
तुमको ले ना डूबे कही अपनी यह लड़ाई
प्यार बाँटते चलो
हे प्यार बाँटते चलो

राम यह है तो रहमान तुम हो, यह है कार्टर तो जॉन तुम हो
नाम कुच्छ हो मगर यह ना भूलो, सब से पहले तो इंसान तुम हो
हे नन्हे शहज़ादो, कल के नैताओ
तुम से हमने क्या क्या उम्मीदे हैं लगाई
प्यार बाँटते चलो
हे प्यार बाँटते चलो

यह अजंता है वो ताज देखो, हर जगह प्यार की है कहानी
प्यार सदियो से एब्ब तक अमर है, और हर चीज़ है आनी जानी
हे, जब तक यह दूनीया है, तब तक यह जिंदा है
सब ने सर झुकाया जब इनकी याद आई
प्यार बाँटते चलो
हे प्यार बाँटते चलो
क्या हिंदू, क्या मुसलमान, हम सब हैं भाई भाई
प्यार बाँटते चलो
हे प्यार बाँटते चलो
_______________

चित्रपट : हम सब उस्ताद हैं
गीतकार : असद भोपाली
संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
स्वर : किशोर कुमार