दिये जलते हैं

______________

दिए जलते हैं, फूल खिलते हैं,
बड़ी मुश्किल से, मगर, दुनिया में दोस्त,
मिलते हैं, दिए जलते हैं

जब जिस वक़्त किसी का, प्यार जुड़ा होता है,
कुच्छ ना पूच्छो, यारों दिल का, हाल बुरा होता है,
दिल पे यादों के जैसे, तीर चलते हैं, अहन्हा

इस रंग रूप पे देखो, हरगिज़ नाज़ ना करना,
जान भी माँगे, यार तो देदे ना, नाराज़ ना करना,
रंग उड़ जाते हैं, धूप ढलते हैं

दौलत और जवानी, एक दिन खो जाती हैं,
सच कहता हून, सारी दुनिया, दुश्मन हो जाती है,
उम्र भर दोस्त लेकिन साथ चलते हैं
_______________

जिनके होटो पे हसीं

________________________

जिनके होंठों पे हँसी पाँव में छ्चाले होंगे
हां वोही लोग तुम्हें डून्डते वाले होंगे...
_____________________

गुलाम अली