हम तो यूँ अपनी ज़िंदगी से


_____________


हम तो यूँ अपनी ज़िंदगी से मिले
अजनबी जैसे अजनबी से मिले

हर वफ़ा एक जुर्म हो गोया
दोस्त कुछ ऐसी बेरूख़ी से मिले

फूल ही फूल हम ने माँगे थे
दाग ही दाग ज़िंदगी से मिले

जिस तरह आप हम से मिलते हैं
आदमी यूँ ना आदमी से मिले
____________

शायर : सुदर्शन फकीर
फनकार : शोभा गुर्टु