दिल में कुच्छ हो रहा हैं

 

_____________


song from the movie
sung by KK

कोशिश (१९७२)


_______________

निर्देशक : राज एन. सिप्पी
लेखक : गुलज़ार

_____________

Haricharan Mathur delivers newspapers on his bicycle and lives a poor lifestyle in Bombay| India| just like millions of other Bombayites. But for Haricharan there is a difference - he is both deaf and dumb. One day he comically collides with equally deaf-mute| Aarti| and both fall in love and get married. Soon they give birth to a son| who is normal| much to the relief of his parents. One rainy night| their house gets burglarized by Aarti's brother| Kanu| who leaves the door open| and also steals Hari's bike. The child ventures out in the rain| and subsequently dies| leaving both Aarti and Hari devastated. Their lives get turned upside down| as Hari is unable to deliver newspapers anymore| and must find other means of employment to survive. He does so by polishing shoes. In this manner they survive| and give birth to yet another son| and name him Amit. Hari and Aarti are thrilled that Amit is able to hear and speak| and would like him to study and find a better job. Will Aarti and Hari's dreams be fulfilled? How will Amit turn out?

सब कुच्छ गोल माल है


______________

गोल माल है भाई सब गोल माल है
अरे गोल माल है भाई सब गोल माल है
हर सीधे रास्ते की एक टेढ़ी चाल है
सीधे रास्ते की एक टेढ़ी चाल है
गोल माल है भाई सब गोल माल है
गोल माल गोल माल है
गोल माल है सब गोल माल है

भूख रोटी की हो तो पैसा कमाइए
पैसा कमाने के लिए भी पैसा चाहिए
माँगे से ना मिले तो पसीना बहाना चाहिए
बहता है जब पसीना तो रुमाल चाहिए

हो गोल माल है भाई सब गोल माल है
गोल माल गोल माल है
गोल माल है भाई सब गोल माल है
हर सीधे रास्ते की एक टेढ़ी चाल है
सीधे रास्ते की एक टेढ़ी चाल है
गोल माल है भाई सब गोल माल है
गोल माल गोल माल है
गोल माल है सब गोल माल है

रुमाल बन गया भी गर कमीज़ फाड़ कर
कमीज़ के लिए भी तो फिर कपड़ा चाहिए
अरे कपड़ा किसी ने दान ही मे दे दिया चलो
दर्ज़ी के पास जेया के वो पहले सिला_इए

हो गोल माल है भाई सब गोल माल है
गोल माल गोल माल है
गोल माल है भाई सब गोल माल है
हे हे हे हे
हर सीधे रास्ते की एक टेढ़ी चाल है
सीधे रास्ते की एक टेढ़ी चाल है
गोल माल है भाई सब गोल माल है
गोल माल गोल माल गोल माल गोल
गोल माल है सब गोल माल है

बिन सीलि कमीज़ पे तो कुच्छ नही लिया
सीलि हू_ई कमीज़ पे सिला_ई चाहिए
सिला_ई देने के लिए फिर पैसा चाहिए
पैसा कमाने के लिए फिर पैसा चाहिए

हो गोल माल है भाई सब गोल माल है
गोल माल गोल माल
गोल माल है भाई सब गोल माल है
हे हे हे हे
हर सीधे रास्ते की एक टेढ़ी चाल है
सीधे रास्ते की एक टेढ़ी चाल है
गोल माल है भाई सब गोल माल है
गोल माल माल गोल गोल गोल गोल
गोल माल है सब गोल माल है
गोल
माल
_____________

स्वर / संगीत : राहुल देव बर्मन

अभिमान (१९७३)


__________________


अभिमान (१९७३)
निर्देशक : हृषिकेश मुखेर्जी
संगीतकार : सचिन देव बर्मन

______________________


Subeer Kumar - Amitabh Bachchan is well on his way to becoming India's number 1 pop singer. He has no intentions of getting married, but when he goes to visit his Durga Mausi (mother's sister), he falls in love with Uma - Jaya Bachchan,a religious and simple girl.He is enchanted by her voice and marries her.He returns to Mumbai, where he announces that he will never sing without Uma . However,he encourages Uma to sing alone.Soon she becomes more popular than him and from here on the seeds of jealousy begin to grow.The major difference between Uma and Subeer is that she sings for herself, whereas he sings for the public. It is the difference between geet and sangeet. This is the root for problems that crop up later in their lives, and based on this the movie is named Abhimaan. Jaya Bachchan's performance is stupendous in the movie.

किसी को प्यार हो जाएँ









____________


दिल क्या करे जब किसी से, किसी को प्यार हो जाएँ
जाने कहा कब किसी को, किसी से प्यार हो  जाये
उँची उँची दीवारों सी, इस दुनियाँ की रस्मे
ना कुच्छ तेरे बस में ज्यूली, ना कुच्छ मेरे बस मे

जैसे परबत पे, घटा झुकती हैं
जैसे सागर से, लहर उठती हैं
किसी चेहरे पे, निगाह रुकती हैं
रोक नहीं सकती नज़रों को दुनियाँ भर की रस्में

आ मैं तेरी याद में, सब को भूला  दू
दुनिया को तेरी तसवीर बना दू
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दू
दौड़ रहा हैं साथ लहू के, प्यार तेरा नस नस में
________________

स्वर : किशोर कुमार