Showing posts with label Mukesh. Show all posts
Showing posts with label Mukesh. Show all posts

यह दिन क्या आए लगे फूल हंसने


____________


यह दिन क्या आए लगे फूल हंसने
देखो बसंती बसंती, होने लगे मेरे सपने

सोने जैसी हो रही हैं हर सुबह मेरी
लगे हर सांझ अब गुलाल से भारी
चलने लगी महकी हुई पवन मगन झूम के
आँचल तेरा झूम के

वहाँ मन बावरा, आज उड़ चला
जहाँ पर हैं गगन सलोना सावला
जाके वही रख दे कहीं मान रंगों में खोल के
सपने ये अनमोल से

यह दिन क्या आए लगे फूल हसने
देखो बसंती बसंती, होने लगे मेरे सपने
यह दिन क्या आए लगे फूल हंसने
____________

स्वर : मुकेश

धीरे से आजा रे अखियाँ मैं

____________________

This was the movie Albela that I had seen-watched almost 35 years back in Panaji, at National Theater. Of 'course, the movie in every perspective is wonderful. Amongst all, one song has well 'impacted' on my mind.
 ______________

धीरे से आजा री अँखियाँ में
निंदिया आजा री आजा, धीरे से आजा
छ्होटे से नैनन की बगियाँ में
निंदिया आजा री आजा, धीरे से आजा

ओ ...
लेकर सुहाने सपनों की कलियाँ, सपनों की कलियाँ
आके बसा दे पलकों की गलियाँ, पलकों की गलियाँ
पलकों की छ्होटी सी गलियाँ में
निंदिया आजा री आजा, धीरे से आजा
धीरे से ...

ओ ...
तारों से च्छूप कर तारों से चोरी, तारों से चोरी
देती है रजनी चंदा को लॉरी, चंदा को लॉरी
हँसता है चंदा भी निंदियन में
निंदिया आजा री आजा, धीरे से आजा
धीरे से ...
____________

धीरे से आजा री अँखियाँ में
निंदिया आजा री आजा, धीरे से आजा
छ्होटे से नैनन की बगियाँ में
निंदिया आजा री आजा, धीरे से आजा

ओ ...
आँखें तो सब की हैं इक जैसी
जैसी अमीरों की, ग़रीबों की वैसी
पलकों की सूनी सी गलियाँ में
निंदिया आजा री आजा, धीरे से आजा
धीरे से ...

ओ ...
जागती है अँखियाँ सोती है क़िस्मत, सोती है क़िस्मत
दुश्मन ग़रीबों की होती है क़िस्मत, होती है क़िस्मत
दम भर ग़रीबों की कुटियाँ में
निंदिया आजा री आजा, धीरे से आजा
____________

अलबेला
संगीत : सी. रामचंद्र
स्वर : लता मंगेशकर और रामचंद्र चिताळकर