Showing posts with label ज़िंदगी में जब तुम्हारे गम नही थे. Show all posts
Showing posts with label ज़िंदगी में जब तुम्हारे गम नही थे. Show all posts

ज़िंदगी में जब तुम्हारे गम नही थे


_______________


ज़िंदगी में जब तुम्हारे गम नही थे
इतने तन्हा थे की हम भी हम नही थे

वक़्त पर जो लोग काम आए हैं अक्सर
अजनबी थे, वो मेरे हमदम नही थे

बेसबब था तेरा मिलना रहगुज़ार में
हादसे हर मोड़ पर कुछ कम नही थे

हमने ख्वाबो में खुदा बनकर भी देखा
आप थे, बाहों में दो आलम नही थे

सामने दीवार थी खुद्दारियों की
वरना रास्ते प्यार के पूराकम नही थे
____________

स्वर : भूपेंडर सिंग और अनुराधा पौडवाल