___________
याद पिया की आए
कैसा था वो वादा कैसी निभा रही हो
तेरे बिन कैसे राहु मैं क्यूँ दूर्र जेया रही हो
कैसा था वो वादा कैसी निभा रही हो
तेरे बिन कैसे राहु मैं क्यूँ दूर्र जेया रही हो
याद पिया की आए
हमने तुमको जो दिया तुमने भुला दिया
तुमसे हुमको जो मिला यादों में बस गया
तुम वही हो मेरी जान हो वादा किया था मेरी रहोगी
तारों की झिलमिल चाँदनी रातें
लबों से लबों की वही मुलाक़ातें
तारों की झिलमिल चाँदनी रातें
लबों से लबों की वही मुलाक़ातें
सदियों से है पुरानी तेरी मेरी कहानी
याद करो तुम सजना तू है मेरी ज़िंदगानी
कैसा था वो वादा कैसी निभा रही हो
तेरे बिन कैसे राहु मैं क्यूँ दूर्र जेया रही हो
हमने तुमको जो दिया तुमने भुला दिया
तुमसे हुमको जो मिला यादों में बस गया
बाली उमारिया सुनी रे डगरिया - २
जोबन बीता जाए हाय राम
कितने करीब थे सर्द हवा में
ज़ूल्फेन साँवरी बाहों ने थामे
कितने करीब थे सर्द हवा में
ज़ूल्फेन साँवरी बाहों ने थामे
मुझसे रुत ना तेरा
फिर से मेरा मानना
याद करो तुम सजना
मुझ में तेरा सुनना
कैसा था वो वादा कैसी निभा रही हो
तेरे बिन कैसे राहु मैं क्यूँ दूर्र जेया रही हो
तुम वही हो मेरी जान हो वादा किया था मेरी रहोगी
कैसा था वो वादा कैसी निभा रही हो
तेरे बिन कैसे राहु मैं क्यूँ दूर्र जेया रही हो
हमने तुमको जो दिया तुमने भुला दिया
तुमसे हुमको जो मिला यादों में बस गया
कैसा था वो वादा कैसी निभा रही हो
तेरे बिन कैसे राहु मैं क्यूँ दूर्र जेया रही हो
_____________