38 Comments
Posted by
A+S ,
,
8/19/2010 03:39:00 PM
______________________
कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे
समझे ना जिसे तुम आँखों से वो बात ज़बानी कह देंगे
फूलों की तरह जब होंठों पर इक शोक तबस्सुम बिखरेगा
धीरे से तुम्हारे कानों में इक बात पुरानी कह देंगे
इज़हार-ए-वफ़ा तुम क्या समझो इक़रार-ए-वफ़ा तुम क्या जानो
हम ज़िक्र करेंगे गैरों का और अपनी कहानी कह देंगे
मौसम तो बड़ा ही ज़ालिम है तूफान उठाता रहता है
कुछ लोग मगर इस हलचल को बदमस्त जवानी कह देंगे
__________________________
समझे ना जिसे तुम आँखों से वो बात ज़बानी कह देंगे
फूलों की तरह जब होंठों पर इक शोक तबस्सुम बिखरेगा
धीरे से तुम्हारे कानों में इक बात पुरानी कह देंगे
इज़हार-ए-वफ़ा तुम क्या समझो इक़रार-ए-वफ़ा तुम क्या जानो
हम ज़िक्र करेंगे गैरों का और अपनी कहानी कह देंगे
मौसम तो बड़ा ही ज़ालिम है तूफान उठाता रहता है
कुछ लोग मगर इस हलचल को बदमस्त जवानी कह देंगे
__________________________
Subscribe to:
Posts (Atom)