Showing posts with label आना मेरी जान संडे के संडे. Show all posts
Showing posts with label आना मेरी जान संडे के संडे. Show all posts

आना मेरी जान संडे के संडे


_________

आना मेरी जान मेरी जान
संडे के संडे
आना मेरी जान मेरी जान
संडे के संडे

मेरी जान मेरी जाअ
संडे के संडे
आना मेरी जान मेरी जान
संडे के संडे

ई लोवे योउ
भाग यहाँ से तू
ओ या या ई लोवे योउ
भाग यहाँ से तू

तुझे पॅरिस दिखाओन
तुझे लंडन घूमाओन
तुझे ब्रॅंडी पिलाओन
विस्की पिलाओन
और खिलओन खिलओन

मुर्गी के मुर्गी के
अंडे अंडे
आना मेरी जान मेरी जान
संडे के संडे

मैं धरम करम की नारी
तू नीच विदेशी अभिचारी
मैं धरम करम की नारी
तू नीच विदेशी अभिचारी

मामा हैं गंगा पुजारी
मामा हैं गंगा पुजारी
बाबा काशी के काशी के
पांडे पांडे
आना मेरी जान मेरी जान
संडे के संडे

आओ हाथों में हाथ ले
वॉक करें हम
आओ स्वीट स्वीट आपस में
टॉक करे हम
अर्रे हट..

सैयाँ मेरा पहलवाल है
मारे दंड हज़ार
हन हन मारे दंड हज़ार
सैयाँ मेरा पहलवाल है
मारे दंड हज़ार
हन हन मारे दंड हज़ार

भाग जाएगा बेदुम बंदर
देगा जो ललकार
भाग जाएगा बेदुम बंदर
देगा जो ललकार

मारे गिन गिन के
गिन गिन के डंडे डंडे
आना मेरी जान मेरी जान
सनडे के सनडे

ओ मी साब कम कम कम
तुम रोमीयो जूलिएट हम
ओ मी साब कम कम कम
तुम रोमीयो जूलिएट हम

ओ डियर कम हियर डोंट फियर
ततादा पपपा
ये गाओं की नेटिव लड़की है
ये दिल की बीटिंग क्या जाने
ये चेसिंग हंटिंग क्या जाने
ये लोवे की मीटिंग क्या जाने
रिघ्त रिघ् रिघ्त अल्लरीघ्त

आओ डियर हम चलें तेरे
आओ डियर हम चलें तेरे
वेर
तेरे
गाड़े मुहब्बत के
मुहब्बत के झंडे झंडे
आना मेरी जान मेरी जान
संडे के संडे
__________

सिनमा : शहनाई
गीत : प ल संतोषी
संगीत : सी रामचंद्र
स्वर : सी रामचंद्र, मीना केपर और शमशाद बेगम