___________
चाहेंगे तुझे पर कभी रुसवा ना करेंगे
सायें से भी अपने तेरा शिकवा न करेंगे
पूछेंगे हवओंसे घटाओंसे तेरा हाल
मिलने को तेरे वास्ते आया ना करेंगे
तु मिल भी गया राह में भूले से जो मुझ को
मीलने का दुबारा कभी वादा ना करेंगे
जिस नाम की ताजीम किया करते हैं परदे
उस नाम को दिवार पे लिक्का ना करेंगे
______________
फनकार : तलत अज़ीज़
संगीतकार : जगजीत सिंह
सायें से भी अपने तेरा शिकवा न करेंगे
पूछेंगे हवओंसे घटाओंसे तेरा हाल
मिलने को तेरे वास्ते आया ना करेंगे
तु मिल भी गया राह में भूले से जो मुझ को
मीलने का दुबारा कभी वादा ना करेंगे
जिस नाम की ताजीम किया करते हैं परदे
उस नाम को दिवार पे लिक्का ना करेंगे
______________
फनकार : तलत अज़ीज़
संगीतकार : जगजीत सिंह
87 Comments