हमारी श्रद्धांजलि

_____________

''मिले सुर मेरा तुम्हारा, तो सुर बने हमारा''
देश के महान शास्त्रीय गायक और भारत रत्न से सम्मानित पंडित भीमसेन जोशी का
सोमवार सुबह 8.05 बजे पुणे के एक अस्पातल में निधन हो गया।
फिर भी हर मोड़  पर, हर चाहतों की जुबां पर पंडितजी हमेशा हमारे दिल के कुचे में ज़िंदा  रहेंगे |
___________________

राम प्रभु आधार जगत के
राम जीवन आधार
राम एक आदर्श हमारे
वंदन करुऊँ हज़ार हो
वंदन करुऊँ हज़ार
श्री राम श्री राम

दो अक्षर की अमोघ शक्ति
महामंतरा है मंगल नाम
श्री राम श्री राम
श्री राम जाई राम जाई जाई राम
राम प्रभु आधार

अजानुबाहु वीर धनुर्धार शामाल कांति शरीर सुंदर
सुर नर पालक असुरा संहारक
भक्त जनों के हैं विश्राम
श्री राम राम प्रभुऊ आधार
___________________


गायक :पं. भीमसेन जोशी