__________
नीला आसमाँ सो गया
ला रा ला रा ला, ला ला ला ला
ला रा ला रा ला, ला ला रा ला हो
नीला आसमाँ सो गया
ओ हो, ऑन्स बरसे रात भीगे होंठ तरराए
धड़कने कुच्छ कहना चाहे कह नहीं पाए
हवा का गीत मध्यम है
समय की चाल भी कम है
नीला आसमाँ सो गया
ओ, मेरी बाहों में शरमाते लाजाते ऐसे तुम आए
की जैसे बादलों में चाँद धीरे धीरे आ जाए
यह तन्हाई यह मैं और तुम
ज़मीन भी हो गयी गुमसूँ
नीला आसमाँ सो गया
ला रा ला रा ला, ला ला रा ला
ला रा ला रा ला, ला ला रा ला हो
नीला आसमाँ सो गया
________________
स्वर : अमिताभ बच्चन
ला रा ला रा ला, ला ला ला ला
ला रा ला रा ला, ला ला रा ला हो
नीला आसमाँ सो गया
ओ हो, ऑन्स बरसे रात भीगे होंठ तरराए
धड़कने कुच्छ कहना चाहे कह नहीं पाए
हवा का गीत मध्यम है
समय की चाल भी कम है
नीला आसमाँ सो गया
ओ, मेरी बाहों में शरमाते लाजाते ऐसे तुम आए
की जैसे बादलों में चाँद धीरे धीरे आ जाए
यह तन्हाई यह मैं और तुम
ज़मीन भी हो गयी गुमसूँ
नीला आसमाँ सो गया
ला रा ला रा ला, ला ला रा ला
ला रा ला रा ला, ला ला रा ला हो
नीला आसमाँ सो गया
________________
स्वर : अमिताभ बच्चन
8 Comments
