____________
सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान सा क्यों हैं ?
इस शहर में हर शख्स परेशान सा क्यों हैं ?
दिल हैं तो, धड़कने का बहाना कोई ढूंढें
पत्थर की तरह बेहिसा-ओ-बेजान सा क्यों हैं ?
तनहाई की ये कौनसी, मंझिल हैं रफीकों
ता-हद्द-ए-नजर एक बयाबान सा क्यों हैं ?
क्या कोई नयी बात नजर आती हैं हम में
आईना हमे देख के हैरान सा क्यों हैं ?
______________
गीतकार : शहरयार
गायक : सुरेश वाडकर
संगीतकार : जयदेव
चित्रपट : गमन - १९७९
इस शहर में हर शख्स परेशान सा क्यों हैं ?
दिल हैं तो, धड़कने का बहाना कोई ढूंढें
पत्थर की तरह बेहिसा-ओ-बेजान सा क्यों हैं ?
तनहाई की ये कौनसी, मंझिल हैं रफीकों
ता-हद्द-ए-नजर एक बयाबान सा क्यों हैं ?
क्या कोई नयी बात नजर आती हैं हम में
आईना हमे देख के हैरान सा क्यों हैं ?
______________
गीतकार : शहरयार
गायक : सुरेश वाडकर
संगीतकार : जयदेव
चित्रपट : गमन - १९७९
13 Comments
