_____________
या दिल की सुनो दुनियावालों
या मूज़ को अभी चूप रहने दो
मैं गम को खुशी कैसे कह दू
जो कहते हैं उनको कहने दो
ये फूल चमन में कैसा खिला
माली की नज़र में प्यार नही
हसते हुए क्या क्या देख लिया
अब बहते हैं आँसू बहाने दो
एक ख्वाब खुशी कॅया देखा नही
देखा जो कभी तो भूल गये
माँगा हुआ तुम कुच्छ दे ना सके
जो तुम ने दिया वो सहने दो
क्या दर्द किसी कॅया लेगा कोई
इतना तो किसी में दर्द नही
बहते हुए आँसू अओर बहे
अब आएसी तसल्ली रहने दो
या मूज़ को अभी चूप रहने दो
मैं गम को खुशी कैसे कह दू
जो कहते हैं उनको कहने दो
ये फूल चमन में कैसा खिला
माली की नज़र में प्यार नही
हसते हुए क्या क्या देख लिया
अब बहते हैं आँसू बहाने दो
एक ख्वाब खुशी कॅया देखा नही
देखा जो कभी तो भूल गये
माँगा हुआ तुम कुच्छ दे ना सके
जो तुम ने दिया वो सहने दो
क्या दर्द किसी कॅया लेगा कोई
इतना तो किसी में दर्द नही
बहते हुए आँसू अओर बहे
अब आएसी तसल्ली रहने दो
May 18, 2011 at 8:38:00 PM GMT+5:30
my all time favorite song thanks abhi